CG NEWS : रायपुर। महादेव सट्टा एप मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों सुरेश चोखानी, गिरीश तलरेजा के खिलाफ ईडी ने आज PMLA कोर्ट में चालान पेश किया, जो डेढ़ हजार से अधिक पन्नों से अधिक का है। इन दोनों को पिछले माह कोलकाता और भोपाल से गिरफ्तार करने के बाद से पूछताछ और उस आधार जांच के हवाले से ED ने चालान में कुछ और नए नाम शामिल किए हैं। इनके खिलाफ आने वाले दिनों में कार्रवाई की जा सकती है। उधर महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों की रिमांड खत्म आज खत्म होने पर इन्हें ईओडब्लू ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने इन्हे 4 मई तक रिमांड पर दिया है। आरोपी राहुल वाकटे, रितेश यादव, चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर समेत सुनील दम्मानी को कोर्ट में पेश किया गया। राहुल रितेश पिछले साल अगस्त से फरार थे। राज्य पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक चंद्रभूषण वर्मा को कथित घोटाले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से दोनों आरोपी पिछले साल अगस्त से फरार थे। राहुल वाकटे कथित तौर पर हवाला (फंड ट्रांसफर के लिए अवैध चैनल) के माध्यम से मिलने वाले पैसों को वर्मा तक पहुंचाने में लगा हुआ था।
MP/CG
Comments (0)