मध्यप्रदेश में सभी गरीब महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के तहत रुपए मिल रहे है, जिससे प्रदेश की महिलाएं खुश है। वहीं हर महिला के पास अपना पक्का मकान हो, इसलिए सरकार ने लाड़ली बहना आवास योजना की शुरूआत भी की है।
राज्य सरकार का उद्देश्य उन महिलाओं को इस योजना का लाभ देना है जो पात्रता की श्रेणी में आती हैं। इससे वे आवासीय सुविधा का लाभ भी उठा सकेंगी।
लाड़ली बहना आवास योजना की सूची की जानकारी उन सभी महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण है
जिन्होंने इस योजना के लिए आवेदन किया है और लाभ का इंतजार कर रही हैं। इस योजना से संबंधित लाभार्थी सूची पहले डाली जी चुकी है। हालांकि अब इसमें वित्त विभाग ने अड़ंगा लगा दिया है। अगर आप पहले डाली गई लिस्ट को देखना चाहती है तो आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख सकती हैं। बता दें कि सारे जिलों की सूची जारी नहीं की गई है।
मध्यप्रदेश में इस योजना के तहत करीब 4 लाख 75 हजार लाभार्थी महिलाओं को पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जानी है।
Comments (0)