Liquor Scam : छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले की जांच कर रहे अफसर आज के भाई अनवर ढेबर समेत नितेश पुरोहित, शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन सहित आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को ईडी विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में आज पेश करेंगे छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में आज ईडी विशेष अदालत में अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, पप्पू ढिल्लन और आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी की पेशी हुई. चारों की रिमांड 4 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की स्पेशल कोर्ट में सभी को पेश किया गया है.
Liquor Scam सोमवार को पेशी के दौरान ईडी इनकी 5 दिन की रिमांड मांगेगी। ED की पेशी के मद्देनजर कोर्ट में पहरा है। कारोबारियों और आबकारी विशेष सचिव की पेशी के मद्देनजर उनके परिजन (RAIPUR NEWS) भी कोर्ट पहुंच रहे है। कोर्ट परिसर में पिछली बार कारोबारी अनवर ढेबर के वकील ने ईडी पर उसे प्रताडि़त करने का आरोप लगाया था। अब देखना यह है, कि ईडी अनवर की रिमांड लेने के लिए क्या तथ्य न्यायधीश के सामने पेश करेगी।
ईडी की टीम ने रविववार को रायपुर के शराब कारोबारी और बीडी कारोबारी से पूछताछ की है। छह घंटे तक इन लोगों से पूछताछ करने के बाद देर रात ईडी के अफसरों ने दोबारा बुलाने पर आने की चेतावनी देते हुए छोड़ दिया है। आने वाले दिनों में ईडी शराब घोटाले से जुड़े कुछ और लोगों को गिरफ्तार कर सकती है।
CG NEWS : तेज रफ्तार ट्रक ने दोपहिया को रौंद डाला..https://ind24.tv/cg-news-the-speeding-truck-crushed-the-two-wheeler/
Comments (0)