अयोध्या जाने वाले राम भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, मध्य प्रदेश से अयोध्या धाम के दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। पश्चिम मध्य रेल जोन के भोपाल, जबलपुर और कोटा मंडल से 18 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
भोपाल से अयोध्या के लिए 3 आस्था स्पेशल
राजधानी भोपाल से अयोध्या के लिए तीन आस्था स्पेशल, भोपाल से 2 सुपरफास्ट और एक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होगा। 3 तारीख से आस्था स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी। इन ट्रेनों का संचालन आईआरसीटीसी के माध्यम से किया जाएगा। हालांकि भोपाल से स्लीपर श्रेणी का करीब 1500 रुपए और एसी 3 में किराया 2500 रुपए प्रति व्यक्ति हो सकता है।
200 आस्था स्पेशल ट्रेन संचालित होने वाली है
आपको बता दें कि अयोध्या के लिए करीब 200 आस्था स्पेशल ट्रेन संचालित होने वाली है। यह ट्रेन रेलवे के प्रत्येक जोन और प्रत्येक राज्य से चलेगी। बताया जा रहा है कि राम मंदिर के उद्घाटन से पहले भारतीय रेलवे ने अयोध्या के लिए 200 स्पेशल ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है। राम मंदिर समारोह के बाद 100 दिनों तक टियर-1 और टियर-2 शहरों से संचालित करने की योजना बनाई है।
Comments (0)