CG News : छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा सत्र के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी की विपक्षी दल के अन्य विधायकों के साथ बैठक हो रही है। इस पर भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने कहा कि आखरी सत्र है। इस बार तो दिन में तारे दिखाना है, और बताना है कि आपकी 5 साल में उपलब्धियां क्या रही हैं भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने इसके साथ प्रियदर्शनी बैंक घोटालों में नार्कों टेस्ट की जांच को लेकर पुलिस को सौंपी गई रिपोर्ट पर पूछे गए सवाल पर कहा कि भूपेश बघेल आज तक बोलते रहे कि यह गड़बड़ है,और वह गड़बड़ है कुछ शुरुआत करवाई की है। हिम्मत है तो जो आरोप लगाते हैं उन सबके लिए भी जांच करा दे अब तो न्यायालय के निर्देश पर हो रहे हैं उन पर कार्रवाई करें, कोई मना नहीं किया है। वह कुछ भी नहीं कर सकते हैं, वह सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक इस्तेमाल करेंगे, और चुनाव नजदीक आएगा तो ऐसा ही कुछ बोलेंगे।
ऑडियोलॉजी का विषय है चुनाव भी नहीं है : अजय चंद्राकर
छत्तीसगढ़ के 100 भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान करने पर अजय चंद्राकर ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग अलग-अलग विषयों में हमेशा होती रहती है। बड़े-बड़े काउंसलिंग करके लोग गए हैं एक ट्रेनिंग का विषय है, ऑडियोलॉजी का विषय है चुनाव भी नहीं है बूथ मजबूत करने का कार्यक्रम है। भारतीय जनता पार्टी के दर्शन से कार्यपद्धति से क्षेत्र में लोग अवगत होंगे सुकमा में आदिवासी लोग साहित्य को जला रहे हैं, लेकिन यह ना प्रमोद कृष्णा को दिखेगा, ना विवेक तंखा को दिखेगा और ना ही भूपेश बघेल को दिखेगा भूपेश बघेल एक साल में कई बार रामायण करा चुके हैं उनका बस चले तो और कई बार रामायण कराएंगे।Read More: भाजपा की अहम बैठक : मानसून सत्र में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में विपक्ष
Comments (0)