धार्मिक नगरी के रामराजा सरकार मंदिर में 500 साल से भगवान को राजा के तौर पर सलामी देने की परंपरा जारी है। भगवान रामराजा को चारों पहर में मप्र पुलिस के जवान सशस्त्र सलामी देते हैं, लेकिन सोमवार से सलामी की परंपरा में पुलिस के द्वारा बदलाव किए गए। अब सलामी देने वाले पुलिस जवान की बंदूक के आगे लगे बेनेट यानी चाकू को हटा दिया गया है।
पहले रामराजा सरकार को जिन बंदूकों से सलामी दी जाती थी, उन पर आगे बेनेट (चाकू) लगा होता था, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते चाकू को बंदूक से हटाया है।
धार्मिक नगरी के रामराजा सरकार मंदिर में 500 साल से भगवान को राजा के तौर पर सलामी देने की परंपरा जारी है। भगवान रामराजा को चारों पहर में मप्र पुलिस के जवान सशस्त्र सलामी देते हैं, लेकिन सोमवार से सलामी की परंपरा में पुलिस के द्वारा बदलाव किए गए। अब सलामी देने वाले पुलिस जवान की बंदूक के आगे लगे बेनेट यानी चाकू को हटा दिया गया है।
Comments (0)