मध्यप्रदेश के गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में सात मई को वोटिंग होगी। चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है। इस पत्र के जरिए उन्होंने मंत्री के रूप में सिंधिया की उपलब्धियों और क्षेत्र के विकास में योगदान के बारे में लिखा है। खुद सिंधिया ने यह पत्र सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सिंधिया ने इस पत्र को रामबाण बताया है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को भेजे पत्र में लिखा, मेरे साथी कार्यकर्ता ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, आपको यह पत्र लिखते हुए आशा करता हूं कि आप कुशल मंगल से होंगे। केंद्रीय मंत्रिमंडल में आप की सहभागिता व आम जनमानस के कल्याण के प्रति आपके समर्पण का मैं स्वयं साक्षी हूं। ग्वालियर में भव्य एयरपोर्ट का मात्र 16 महीने में निर्माण, क्षेत्र के विकास के प्रति आपकी दूर दृष्टि को दर्शाता है। आपके प्रयासों से आर्थिक क्षेत्र में महत्तपूर्ण परिवर्तन तो आए ही हैं, साथ ही साथ भारत को विश्व पटल पर भी एक सकारात्मक और भरोसेमंद साथी के रूप में देखा जा रहा है।
गुना में सड़क, बिजली और सिंचाई नेटवर्क को मजबूत करने में आपका काम क्षेत्र के समग्र विकास और प्रगति के लिए महत्वपूर्ण रहा है। नागर विमानन मंत्री और इस्पात मंत्री के रूप में राष्ट्र के प्रति आपके योगदान में कई महत्त्वपूर्ण उपलब्धियां सम्मिलित हैं। ऑपरेशन गंगा के दौरान यूक्रेन से भारतीय छात्रों को घर लाने के लिए किए गए प्रयासों की बहुत सराहना हुई और उन्हें जल्द-से जल्द घर लाने के लिए आपके व्यक्तिगत प्रयत्न भी पूरे मिशन की सफलता के लिए महत्वपूर्ण थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री और गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है। पीएम मोदी ने लिखा, जनमानस के कल्याण के प्रति आपके समर्पण का साक्षी हूं।
Comments (0)