मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के समय मई 2023 में लाड़ली बहना योजना शुरू की गई थी। लाड़ली बहना योजना 5 मार्च 2023 को शुरू की गई थी। जून के महीने से लाड़ली बहनों के खाते में एक- एक हजार रुपए आने लगे थे। शिवराज सरकार ने 1 हजार रुपए से इस योजना की शुरुआत की थी।
कब आएंगे 16वीं किस्त के रुपए
मध्यप्रदेश में महिलाएं लाड़ली बहना योजना के पैसों का तेजी से इंतजार कर रही है। इस योजना के अंतर्गत अब तक 15 किस्तें जारी हो चुकी है। इससे पहले रक्षाबंधन के त्यौहार पर लाड़ली बहनों को 250 रुपए राखी का शगुन और 1250 रुपए किस्त की राशि मिली थी।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 16वीं किस्त की राशि बहनों के खातों में 10 सितंबर को ट्रांसफर होगी। हालांकि यदि कोई सरकारी अवकाश या त्योहार पड़ता है तो इससे पहले भी किस्त खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
पैसे नहीं आने पर कहां करें शिकायत
अगर किसी महिला के खाते में लाडली बहना योजना के पैसे नहीं पहुंचते हैं तो ऐसी महिलाओं को सबसे पहले अपनी केवाईसी चेक करनी होगी, देखना होगा कि केवाईसी संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी हुई हैं या फिर नहीं। महिलाएं सीएम हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत कर सकती हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। शिकायत सही पाए जाने पर आपके खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे।
Comments (0)