CG NEWS : बिलासपुर।बिलासपुर जिले में सीजीपीएससी की तैयारी कर रही एक छात्रा के फांसी लगा लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्रा ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। छात्रा के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने लिखा है, जिस लड़के को वह चाहती थी, उसका कई लड़कियों से संबंध है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।.पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। छात्रा ने 6 नवम्बर 2023 को फांसी लगे थी. जानकारी के अनुसार, मृतका छात्रा की पहचान रायगढ़ के जूटमिल क्षेत्र के सरकेला निवासी किरण सारथी(24 वर्ष) के रूप में हुई है। वह कॉलेज की छात्रा थी और बिलासपुर के टिकरापारा में रहकर सीजीपीएससी की तैयारी करती थी।
Read More: CG NEWS : श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री साय का संबोधन...
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को बरामद किया। साथ ही एक डायरी व सुसाइड नोट मिली। जिसमें उसने मां-पिता समेत अपने चार भाईयों से माफी मांगी थी। इसके साथ ही जिस लड़के को वह चाहती है, उसका कई लड़कियों से संबंध होने की बात लिखी थी। जानकारी के अनुसार, युवती का रायगढ़ निवासी राजू सारथी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले युवक ने किरण को छोड़ दिया था। इससे वह परेशान रह रही थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। जल्द ही मामले का खुलासा हो सकता है।
Comments (0)