मुख्यमंत्री लाइन पर हैं, आपसे बात करेंगे। इसी माह की 28 तारीख को ये फोन सीएम हेल्पलाइन समेत किसी भी सरकारी प्लेटफॉर्म पर शिकायत करने वाले व्यक्ति के फोन पर आ सकते हैं। मोहन सरकार पहली बार नए स्वरूप में सीएम समाधान सेवा शुरू करने जा रही है।सीएम हर माह की 28 तारीख या किसी तय तारीख को गंभीर शिकायत करने वाले चुनिंदा शिकायतकर्ताओं से बात कर शिकायत सुनेंगे। समाधान तो होगा ही, संबंधित को शिकायत के लिए मजबूर करने की स्थिति पैदा करने और शिकायत अनसुनी करने वाले अफसर- कर्मियों पर कार्यवाही भी होगी।
सीएम हर माह की 28 तारीख या किसी तय तारीख को गंभीर शिकायत करने वाले चुनिंदा शिकायतकर्ताओं से बात कर शिकायत सुनेंगे।
Comments (0)