Coronavirus Update छत्तीसगढ़ में कोरोना से फिर एक मरीज की मौत हुई है. आज 3635 सैम्पलों की जांच हुई, जिसमें 104 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. वहीं 206 मरीज ठीक भी हुए हैं. छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 687 हो गई है.प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 2.86 प्रतिशत है. प्रदेश में आज 22 जिले से कोरोना संक्रमित पाए गए. शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है.
Bageshwar Dham: लालू के लाल ने बागेश्वर बाबा को बताया डरपोक और देशद्रोही, बोले – हिंदू-मुसलमान को लड़वा रहेhttps://ind24.tv/bageshwar-dham-lalus-son-called-bageshwar-baba-a-coward-and-a-traitor-said-making-hindu-muslim-fight/
Coronavirus Update प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 2.86 प्रतिशत है. प्रदेश में आज 22 जिले से कोरोना संक्रमित पाए गए. शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है. बलरामपुर में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई हैआज सबसे ज्यादा रायपुर में 21 मरीज मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 8, धमतरी में 6, बिलासपुर में 2, कोरिया में 9, बालोद में 4, राजनांदगांव में 4, सरगुजा में 6, कांकेर में 3 संक्रमित मिले है.
Karnataka Elections 2023 : भूपेश बघेल नमे ट्वीट कर बीजेपी पर साधा निशाना , भाजपा की हार ही “भ्रष्टाचार” की हार है.आज मतदान से जवाब देगी.https://ind24.tv/karnataka-elections-2023-karnataka-elections-2023-bhupesh-baghel-targeted-bjp-by-tweeting-bjps-defeat-is-the-defeat-of-corruption-today-it-will-answer-by-voting/

.
Comments (0)