CG NEWS : रायगढ़। मजदूर दिवस पर पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने बोरे बासी का निमंत्रण दिया, जिनका आग्रह स्वीकार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के घर पहुंचे, इस दौरान विधायक लालजीत सिंह राठिया, उत्तरी गनपत जांगड़े, उमेश पटेल, विद्यावती सिदार, महापौर जानकी काटजू और पार्षदों के साथ पूर्व सीएम बघेल ने बोरेबासी भोजन का आनंद। इस दौरान लोकसभा प्रत्याशी डॉ मेनका सिंह भी उपस्थित रही और चुनावी मुद्दा पर चर्चा की गई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने लोकसभा चुनाव के बीच पिछले साल की तरह इस साल भी 1 मई मजदूर दिवस को ‘बोरे-बासी दिवस’ के रूप में मनाने निर्देश दिया है। पीसीसी अध्यक्ष द्वारा जारी इस आशय के फरमान में कहा है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार द्वारा मज़दूरों के सम्मान में किये गए
MP/CG
Comments (0)