राजधानी भोपाल में आज भी बिजली सप्लाई ठप रहेगी, शहर के 25 से ज्यादा इलाकों में 5 से 6 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। बिजली कंपनी मेंटेनेंस हवाला का दे रही है। सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मालवीय नगर एवं आसपास के इलाके में कटौती रहेगी।
इन जगहों पर रहेगी बिजली गुल
सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक टीटीनगर जैन मंदिर एवं आसपास का क्षेत्र।
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक आनदम कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अमराई बागसेवनिया शिवलोक ग्रीन अभिनव केंपस आरिफ नगर काजी कैंप कांग्रेस नगर सिंधी कॉलोनी निशातपुरा बैरसिया रोड।
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक ग्रीन पार्क कॉलोनी नगर निगम कॉलोनी माली खेड़ी सबरी नगर विजय मार्केट पटेल नगर एवं आसपास के इलाके में बिजली गुल रहेगी।
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक दानिश हिल्स व्यू कन्हा कुंज आर्शीवाद कॉलोनी आसपास के इलाके में बिजली नहीं रहेगी।
Comments (0)