पैरालम्पिक-2024 का आयोजन 28 अगस्त से 8 सितम्बर तक पेरिस, फ्रांस में किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के बेटे कपिल परमार ने पैरालंपिक गेम्स 2024 में इतिहास रच दिया है। उन्होंने जूडो स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है। कपिल ने पुरुष 60 KG जे1 स्पर्धा में मेडल जीता है। सीहोर जिले के रहने वाले कपिल पहले भारतीय हैं, जिन्होंने पैरालंपिक में जूडो में पदक जीता है। इस जीत के लिए PM नरेंद्र मोदी ने भी कपिल को बधाई दी है। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कपिल की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
पैरालम्पिक-2024 का आयोजन 28 अगस्त से 8 सितम्बर तक पेरिस, फ्रांस में किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के बेटे कपिल परमार ने पैरालंपिक गेम्स 2024 में इतिहास रच दिया है।
Comments (0)