भोपाल - एमपी की राजधानी भोपाल समेत पूरे राज्य में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीते दिन भोपाल में एक और 4 वर्षीय बच्चे की आवारा कुत्ते के काटने से मौत हो गई थी। वहीं अब डॉग बाइट की घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य की बीजेपी सरकार को घेरा हैं। पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि, डॉग बाइट से बच्चों की मौत की घटनाएं हृदय विदारक हैं। ये एक गंभीर समस्या सरकार को इसके सार्थक हल के लिये कदम उठाने चाहिये।
सोशल मीडिया X पर कमलनाथ ने लिखा
एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने राज्य की बीजेपी सरकार को घेरते हुए सोशल साइट X पर लिखा है कि, राजधानी भोपाल में आवारा कुत्ते के काटने से 4 साल के मासूम की मौत की खबर हृदय विदारक है। भोपाल में 13 दिन में दूसरे मासूम की ज़िंदगी आवारा कुत्तों का शिकार हुई है। आँकड़ों के मुताबिक़, अकेले भोपाल में प्रतिदिन 75 से अधिक लोग आवारा कुत्तों का शिकार हो रहे हैं। यह आँकड़ा यदि राजधानी का है, तो पूरे प्रदेश का अनुमान आप लगा सकते हैं। यह एक गंभीर समस्या है। सरकार को इसके सार्थक हल के लिये कदम उठाने चाहिये। हमें मानव जीवन की रक्षा के साथ-साथ सभी की सुरक्षा के व्यापक प्रबंधन पर काम करने की ज़रूरत है।
भोपाल में अबतक आवारा कुत्तों के काटने से 2 बच्चों की मौत हो चुकी है
आपको बता दें कि, राजधानी भोपाल में अबतक आवारा कुत्तों के काटने से 2 बच्चों की मौत हो चुकी है। मिनाल इलाके में भी आवारा कुत्तों ने 6 साल के मासूम बच्चे को अपना शिकार बनाया था। कुत्तों ने नोच कर मार डाला था। बच्चे का एक हाथ काटकर अलग कर दिया था।
Comments (0)