राजधानी भोपाल में बीजेपी पार्षद का महिलाओं से अभद्रता करने के मामले में सियासत गरमा गई है। इस मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया है। उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए इसे ही बीजेपी का असली चेहरा बताया है। हालांकि इस मामले के तूल पकड़ने के बाद बीजेपी पार्षद को नोटिस जारी कर तीन दिन में साक्ष्य और दस्तावेज के साथ स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं।
नेताओं को व्यवहार का पाठ भी पढ़ाइए
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठाते हुए एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, यही है असली बीजेपी, जिससे लोग इतना ज्यादा परेशान हो गए। भोपाल के वार्ड 48 के बीजेपी पार्षद अरविंद वर्मा की महिलाओं ने सरेआम पिटाई की। थाने में भी पार्षद ने महिला के साथ झूमाझटकी हुई। जो बीजेपी नेता अपनी पार्टी के संस्कारों की दुहाई देते हैं, उनकी आंख खुली या नहीं? महिलाओं के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाओं का ये संकेत है। दुखद ये है कि बीजेपी के नेता भी इसमें शामिल हैं। बीजेपी अध्यक्ष जरा अपने नेताओं को व्यवहार का पाठ भी पढ़ाइए।
महिलाओं ने पार्षद को मारे चांटे
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला कैंपियन स्कूल हॉकर्स कॉर्नर का है। आरोप है कि पारस मीणा के परिवार को वार्ड 48 का भाजपा पार्षद अरविंद वर्मा परेशान कर रहा था। साथ ही महिलाओं ने छेड़छाड़ भी कर रहा था। जिससे तंग आकर महिलाओं ने उसे आज पकड़कर जमकर थप्पड़ मारे और पिटाई कर दी। वहीं उसके साथ आए साथी को भी स्टूल से मारा। सोशल मीडिया पर इस पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Comments (0)