ईओडब्ल्यू के समक्ष टीकमगढ़ अंचल में अमानक रूप से क्रेसर प्लांट का संचालन होने की शिकायत की गई थी, जिसमें एनजीटी के निर्धारित मापदंडों का खुले तौर पर उल्लंघन किए जाने और नियम विरुद्ध तरीके से अवैध उत्खनन करने का हवाला दिया गया था। इसको लेकर ईओडब्ल्यू की टीम सोमवार को खनिज विभाग दस्तावेजों को खंगालने और मामले की जांच करने पहुंची तो अधिकारी-कर्मचारी अपने चैंबर से भाग खड़े हुए। लगभग तीन घंटे के लंबे इंतजार कर दल मौके से चला गया। लेकिन खनिज विभाग को एक पत्र देने की जानकारी लगी है। टीम जैसे ही वापस लौटी, तब जाकर चपरासी से लेकर पूरे महकमे ने राहत की सांस ली।
टीकमगढ़ जिले में अवैध खनन कर करोड़ों कमाने वाले अब ईओडब्ल्यू की रडार पर हैं। वहीं, इस मामले से खनिज विभाग के अधिकारी अपने आप को बचाने की तरकीब निकालने में जुट गए हैं।
Comments (0)