पूर्व मंत्री दीपक जोशी आज कांग्रेस में शामिल हो गए। भोपाल में 74 (DEEPAK JOSHI JOINS CONGRESS)बंगले स्थित सरकारी आवास बी-30 से वे पिता कैलाश जोशी की तस्वीर साथ(DEEPAK JOSHI JOINS CONGRESS) लेकर PCC दफ्तर पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वॉइन की।
जोशी ने कहा, भाजपा ने जनसंघ की विचारधारा को कहीं न कहीं विलोपित कर दिया। देवास की किसी सीट से चुनाव नहीं लड़ूंगा, पार्टी चाहेगी तो बुधनी से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं। दीपक के साथ दतिया जिले से विधायक रहे राधेलाल बघेल भी कांग्रेस में शामिल हो गए।
देवास से भोपाल रवाना होने से पहले जोशी ने सुबह खेड़ापति मंदिर में दर्शन किए। बड़ी बहन ने मंगल तिलक किया। समर्थकों ने उन्हें फरसा देकर रवाना किया। देवास में उन्होंने कहा, भाजपा में लॉलीपॉप देख - देखकर मेरा शुगर लेवल बढ़ गया है। अब शुगर लेवल घटाने के लिए शिष्टाचार वाली पार्टी में जाना है। जोशी ने आगे कहा, अटल जी को अपना भगवान मानता हूं और मानता रहूंगा। भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा हो गई है। मेरे पास ईमानदारी के सिवा कुछ नहीं है। आज इसे कांग्रेस में लेकर जा रहा हूं। किसी भी तरह का कार्य हो, बिना पैसे लिए और दिए बिना नहीं हो रहा है, ऐसी भाजपा को आज मैं छोड़ रहा हूं।
READ MORE:Neeraj Chopra ने दोहा डायमंड लीग में बजाया भारत का डंका, अनुराग ठाकुर ने दी बधाई
Comments (0)