CG News : जांजगीर नैला के नगर पालिका परिषद अभी कई कार्यो के भ्रस्टाचार को लेकर चर्चा पर है, जांजगीर-नैला के नगर परिषद को जिले के कलेक्टर द्वारा दिया गया डी.एम.एफ.मद से 64 लाख की नेताजी चौक से लेकर कचहरी चौक तक रोड चौड़ीकरण का कार्य किया गया जिसमें ठेकेदार के कार्य में गुणवत्ता हीन पाय जाने पर जांजगीर में कोर कटिंग का लेब सिंचाई विभाग एवं आर ई एस में है। लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत के कारण बिलासपुर पालिका के सभी कार्यो का कोर कटींग को बिलासपुर लेब भेजा जाता है।फेल कर दिया गया है। इसमें कहीं ना कहीं ठेकेदार या अधिकारियों की कुछ कमी के कारण कोर कटिंग की मापदंड को कमी पाया गया है। रोड चौड़ीकरण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा शहर के अवैध बेजा कब्जा को युद्धस्तर पर हटा गया था। तो आज वही ठेकेदार द्वारा ही रोड खराब बनाया पाया गया, रोड चैड़ीकरण के साथ रोड के बीचों बीच डिवाइडर और पोल लाईट का भी कार्य किया गया है। नगर पालिका में कई कार्य को अपने चहेते ठेकेदारो को भी कार्य दिया जाता है तो कही बिना निविदा का टेंडर दे दिया जाता है।
Comments (0)