CG News :
धनोरा के करारमेटा में वर्ष 2013..14 में ठेकेदार द्वारा शुरु किए उपस्वास्थ्य केंद्र भवन 2023 तक अधूरा…आक्रोशित ग्रामवासियों के ओर से कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपने की तैयारी पूर्ण ज्ञापन सौंपने के 5दिवस के अंदर संतोषजनक कार्यवाही नही होने पर ग्रामवासियों द्वारा अधूरा भवन स्थल पर एक दिवसीय धरना आंदोलन की चेतावनी ठेकेदार द्वारा शुरू किया गया जो आज पर्यंत तक अधूरा है..मामले को ग्राम पंचायत के ग्रामीणों द्धारा गंभीरता से लेते हुए लिखित शिकायत कलेक्टर जिला कोंडागांव के नाम एसडीएम केसकाल को देने की तैयारी कर ली गई है साथ ही
जिला कोंडागांव अंर्तगत विकासखंड केसकाल के पुलिस थाना धनोरा के ग्रामपंचायत करारमेटा में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा न मिलने के कारण ग्रामीणों की मांग पर सरकार द्वारा करीब 25 लाख की लागत की स्वीकृति के तहत करारमेटा में उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन बनाने की स्वीकृति मिली, उक्त भवन का निर्माण एसडीएम केसकाल को देने की तैयारी कर ली गई है साथ ही उक्त मामले की लिखित शिकायत पंचायत की ओर से तत्कालीन कलेक्टर वा धनोरा में मुख्यमंत्री के जनदर्शन , जनपद व विधायक केसकाल को भी लिखित ज्ञापन सौंपा गया था साथ ही ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपने के 5 दिवस में संतोषजनक जवाब अथवा कार्यवाही नहीं मिलने पर अधूरा भवन स्थल में एक दिवसीय धरना चेतावनी
CG News : स्वरोजगार योजना में ऋण के लिए कर सकते हैं आवेदन..https://ind24.tv/cg-news-you-can-apply-for-loan-in-self-employment-scheme/
Comments (0)