बीते मंगलवार (तीन सितंबर) को एमपी के मुखिया डॉ मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। जिससे पूरे परिवार और समर्थकों में शोक की लहर है। पूनमचंद यादव के निधन के बाद से ही मुख्यमंत्री निवास पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। राजनीति और मीडिया जगत की कई बड़ी हस्तियां सीएम डॉ मोहन यादव और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करने के लिए पहुंच रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता स्व. पूनमचंद यादव के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में आज यानी की शुक्रवार को प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ ने भोपाल के समत्व भवन पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की है। राजनेताओं ने स्व. पूनमचंद यादव को नमन किया और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके साथ ही सीएम डॉ मोहन यादव से संवेदनाएं व्यक्त की है।
राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि
मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिताजी के अवसान पर शोक संवेदना व्यक्त करने समत्व भवन पहुंचे। इस दौरान गवर्नर ने स्वर्गीय पूनमचंद यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
प्रहलाद ने व्यक्त की शोक संवेदनाएं
एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिताजी के अवसान पर राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने समत्व भवन पहुंचकर स्वर्गीय पूनम चंद यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और सीएम से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की।
कमलनाथ ने सीएम से साझा की संवेदनाएं
वहीं सीएम डॉ. मोहन यादव के पिताजी स्वर्गीय पूनम चंद यादव के अवसान पर शोक संवेदना व्यक्त करने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी समत्व भवन पहुंचे। पूर्व पीसीसी चीफ ने स्वर्गीय पूनमचंद यादव को नमन कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और मुख्यमंत्री से संवेदनाएं साझा की हैं।
Comments (0)