एम्स भोपाल के ट्रॉमा एवं इमरजेंसी मेडिसिन विभाग ने 21 जनवरी 2024 को अपनी स्थापना की पांचवी वर्षगांठ मनाई। इस अवसर पर एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर डॉ अजय सिंह ने ट्रॉमा एंड इमरजेंसी मेडिसिन की पूरी टीम को बधाई दी है।
ट्रॉमा एवं इमरजेंसी में आने वाले केसों में हुई वृद्धि
उन्होंने कहा कि टीम के कठिन परिश्रम से ही एम्स पर लोगों का भरोसा बढ़ा है। पिछले एक वर्ष में ट्रॉमा एवं इमरजेंसी में आने वाले केसों में 170% की अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। इस वर्षगांठ को मनाने के लिए भोपाल बाइसिकल राइडर्स ग्रुप के सहयोग से रविवार (21 जनवरी) सुबह 7:00 बजे एक साइकिल रैली का भी आयोजन किया गया। साइकिल रैली को एम्स भोपाल के उपनिदेशक कर्नल डॉ अजीत कुमार ने झंडी दिखाकर रवाना किया। एम्स के ट्रॉमा एवं इमरजेंसी विभाग से शुरू हुई 17 किलोमीटर लंबी ये साइकिल रैली शहर के विभिन्न हिस्सों से होती हुई वापिस एम्स भोपाल पहुंची।17 किलोमीटर लंबी साइकिल रैली का हुआ आयोजन
इस साइकिल रैली में 70 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विभाग के प्रमुख डॉ यूनुस ने बताया कि ट्रॉमा और इमरजेंसी सेवाओं के 5 साल पूरे होने पर आयोजित इस रैली का उद्देश्य है लोगों को शिक्षित करना उन्हें सशक्त बनाना और दुर्घटना होने से रोकना। तकरीबन 17 किलोमीटर के सफर के दौरान रास्ते में मिलने वाले लोगों की दुर्घटना रोकने के लिए क्या करना चाहिए इस संबंध में जागरूक भी किया गया और पम्फलेट इत्यादि का वितरण किया गया। ट्रॉमा एवं इमरजेंसी मेडिसिन विभाग की स्थापना की इस पांचवी वर्षगांठ को मनाने के लिए पूरे सप्ताह भर के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।संवाददाता: उत्सव गुप्ता (भोपाल)
Read More: अब सभी कैंसर ग्रस्त गैस पीड़तों को मिलेगा निशुल्क उपचार, प्रदेश सरकार और एम्स के बीच साइन हुआ MOU
Comments (0)