Soldier look रायपुर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी की एआई ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल की एक तस्वीर जारी की है। इस तस्वीर में वे एक सोल्जर के रूप में दिखाई दे रहे है। सोल्जर लुक वाली तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस तस्वीर को बृजमोहन अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट में पोस्ट कर लिखा – AI तकनीक से बनी यह कथित मेरी तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल है। क्या वाकई मैं अगर सोल्जर होता तो ऐसा ही दिखता? आपको क्या लगता है?

विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने एआई से बनी अपनी यह तस्वीर अपने ट्वीटर हैंडल में शेयर की है और लोगों से सवाल भी किया है कि अगर वे आर्मी में होते तो क्या ऐसे ही दिखाई देते?विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने इस तस्वीर के साथ ट्वीट कर लिखा है, AI तकनीक से बनी यह कथित मेरी तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल है। क्या वाकई मैं अगर सोल्जर होता तो ऐसा ही दिखता? आपको क्या लगता है?
CG News: CAF के DIG की गाड़ी का एक्सीडेंट, बाइक सवार और कार चालक घायल..https://ind24.tv/cg-news-6/
Comments (0)