छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में भी सुरक्षाबलों को एक और कामयाबी मिली है। जानकारी के मुताबिक, यहां मुठभेड़ में 9 नक्सलियों को मार गिराया गया है।
मुठभेड़ में 9 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस व डीआरजी की दंतेवाड़ा इलाके में मुठभेड़ हुई है। किरणधूल के हिरोली इलाके में हुई इस मुठभेड़ में कुल 9 नक्सलियों को मार गिराया गया है। आपको बता दें कि डीआरजी यानी डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड का गठन साल 2008 में छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए किया गया था।
बीते गुरुवार को भी नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने तीन महिला नक्सलियों को मार गिराया था। छत्तीसगढ़ में नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ क्षेत्र में गश्ती कर रहे जवानों पर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में जवानों ने भी गोली चलाई। इसमें महिला नक्सलियों की मौत हो गई थी।
Comments (0)