MP NEWS - एमपी के जबलपुर दौरे पर आए तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा ने मदरसों को लेकर एक बड़ा राजनीतिक बयान दिया है। टी राजा ने मदरसों की जांच की मांग की है। ( MP NEWS ) बीजेपी नेता ने मदरसों को कैमरों से लैस किए जाने की भी आवाज उठाई है। टी राजा ने आगे यह भी कहा कि, आतंकी घटनाओं के बाद पकड़े गए आतंकवादियों के मदरसों के लिंक सामने आते हैं।
2024 के बाद 100 करोड़ हिंदू सामने आकर हिंदू राष्ट्र की मांग करेंगे
वहीं हिंदू राष्ट्र को लेकर हैदराबाद के बीजेपी विधायक टी राजा ने कहा कि, 2024 के बाद 100 करोड़ हिंदू सामने आकर हिंदू राष्ट्र की मांग करेंगे। हिंदू राष्ट्र के स्वरूप पर फायर ब्रांड नेता टी राजा ने कहा कि, गौ हत्या पर प्रतिबंध, लव जिहाद धर्मांतरण, लैंड जिहाद पर हिंदू राष्ट्र में प्रतिबंध लगेगा।
असदुद्दीन ओवैसी मुसलमानों को बेवकूफ बना रहे हैं
वहीं एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी पर टी राजा ने निशाना साधते हुए कहा कि, असदुद्दीन ओवैसी मुसलमानों को बेवकूफ बना रहे हैं। ओवैसी मुसलमानों का नहीं बल्कि अपने और अपने परिवार का भला चाहते हैं। वहीं आगे उन्होंने योगी की तारीफ करते हुए कहा कि, यूपी में योगी जब तक है तब तक कोई भी अतीक अहमद बनने का नहीं सोच सकता, माफिया सुधर जाएंगे तो बचेंगे। नहीं सुधरेंगे तो ऊपर जाएंगे या दो गज जमीन के नीचे जाएंगे। उन्होंने कहा कि, समाज के लिए जो हानिकारक है उस पर ऐसी ही कार्रवाई होनी चाहिए।
कई बार टी राजा दे चुके हैं विवादित बयान
यह पहली बार नहीं है जब टी राजा सिंह ने इस तरह का भड़काऊ और सांप्रदायिक भाषण दिया हो। वे पहले भी ऐसा करते रहे हैं। सिंह को पिछले साल पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी के लिए गिरफ्तार भी किया गया था। इससे पहले भी वो कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। अक्सर टी राजा अपने बयानों के कारण पार्टी को मुश्किल में डाल देते हैं।
ये भी पढ़ें - Happy Birthday Nehra :आज भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज आशीष नेहरा का 44वां जन्मदिन है, जानें उनके ये रिकॉर्ड्स
Comments (0)