छत्तीसगढ़ में दिवाली और छठ पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है. कोरोना के समय से बंद ट्रेनों के ठहराव के साथ रेलवे द्वारा दिवाली और छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी.
जानकारी के मुताबिक 28 अक्टूबर से बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस टेंगनमाड़ा, उत्कल एक्सप्रेस करगीरोड और दुर्ग-अंबिकापुर बेलगहना रेलवे स्टेशन पर ठहरेगी. इसके साथ ही दुर्ग और पटना के बीच भी स्पेशल शुरू होने जा रही है.
जानें ट्रेनों का शेड्यूल
18257 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस: आगमन: टेंगनमाड़ा स्टेशन पर 1:00 बजे, प्रस्थान: 1:02 बजे
18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस: आगमन: टेंगनमाड़ा स्टेशन पर 2:25 बजे, प्रस्थान: 2:27 बजे
18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस: आगमन: करगीरोड स्टेशन पर 14:55 बजे, प्रस्थान: 14:57 बजे
18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस: आगमन: करगीरोड स्टेशन पर 8:05 बजे, प्रस्थान: 8:07 बजे
18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस: आगमन: बेलगहना स्टेशन पर रात 12:29 बजे, प्रस्थान: 12:31 बजे
18242 अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस: आगमन: बेलगहना स्टेशन पर 4:19 बजे, प्रस्थान: 4:21 बजे
दिवाली छठ के लिए स्पेशल ट्रेन
छत्तीसगढ़ से दिवाली और छठ पर घर जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा दुर्ग से पटना के बीच एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का चलाने के आदेश जारी किए हैं.
यह ट्रेन 28 को दुर्ग से और पटना से 29 अक्टूबर को छूटेगी. गाड़ी संख्या 08793 के साथ 28 अक्टूबर को स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 13:20 बजे छूटकर, 14:00 बजे रायपुर, 14:55 बजे भाटापारा और 13:55 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. यहां से छूटकर ट्रेन चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, गोमो, कोडरमा, जहानाबाद स्टेशन में रूकते हुए 11:00 बजे पटना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
इसी तरह वापसी में पटना से 12:30 बजे छूटकर 3:58 बजे झारसुगुड़ा, 4:52 बजे रायगढ़, 6:00 बजे चांपा और 7:10 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। दुर्ग स्टेशन पहुंचने का समय 12:20 बजे निर्धारित किया गया है.
Comments (0)