मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर के बंगाली चौराहे से एयरपोर्ट के बीच में मेट्रो ट्रेन अंडर ग्राउंड दौड़ लगाएगी। कंपनी के आला अफसरों व कंसल्टेंसी एजेंसी की रिपोर्ट के बाद बंगाली चौराहा से ट्रेजर आइलैंड मॉल के बीच अंडर ग्राउंड ट्रैक के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई, जबकि पूर्व में यहां पर एलिवेटेड ब्रिज बनाया जा रहा था, जिसका विरोध हो रहा था। 3.6 किमी के इस अंडर ग्राउंड ट्रैक में 1600 करोड़ रुपए अतिरिक्त लागत आ रही है, जिसमें तीन स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं।
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद मेट्रो ट्रेन की शहर में एंट्री को लेकर तीन विकल्प सामने आए थे। फिजिबिलिटी रिपोर्ट के बाद बंगाली चौराहा से एमजी रोड तक अंडर ग्राउंड ट्रैक बनाने की सिफारिश की गई, जिस पर विजयवर्गीय ने भी सहमति दे दी। वैसे तो ये रिपोर्ट एक माह में पेश होनी थी लेकिन तकनीकी कारणों से देरी हो गई। प्रस्ताव लागू करने के लिए मेट्रो के निर्देशक मंडल की सहमति ली जा रही है। उसके बाद प्रदेश व केंद्र सरकार और लोन देने वाली एजेंसियों से सहमति ली जाएगी।
गौरतलब है कि नवंबर 2018 को भारत सरकार ने जब इंदौर में मेट्रो का 31.55 किमी प्रोजेक्ट मंजूर किया था, तब 7500.80 करोड़ रुपए इसकी लागत थी। इसमें एयरपोर्ट से गांधी नगर, सुपर कॉरिडोर, विजय नगर, रिंग रोड, बंगाली चौराहा, पलासिया और एमजी रोड टीआइ मॉल के सामने तक एलिवेटेड ट्रैक था। अब बंगाली चौराहा से एयरपोर्ट तक अंडर ग्राउंड हो जाएगा, जिससे लागत 1600 करोड़ रुपए बढ़ रही है।
शहर के बंगाली चौराहे से एयरपोर्ट के बीच अंडर ग्राउंड दौड़ेगी मेट्रो। 1600 करोड़ रुपए अतिरिक्त लागत आएगी। मंत्री की सहमति, प्रस्ताव पर मेट्रो के निर्देशक मंडल से सहमति ली जा रही।
Comments (0)