जाट महाकुंभ में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया। (CM SHIVRAJ BIG ANNOUNCEMENT)सीएम शिवराज ने वीर तेजाजी बोर्ड गठन करने की घोषणा की। इतना ही नहीं तेजाजी महाराज के निर्वाण दिवस(CM SHIVRAJ BIG ANNOUNCEMENT) तेजादशमी पर ऐच्छिक अवकाश का भी ऐलान किया।
‘यह मेरे बस में नहीं, झूठ नहीं बोलूंगा’
वही सीएम शिवराज ने विधानसभा चुनाव में जाट समाज को बीजेपी की ओर से 10 टिकट देने की मांग पर कहा, यह मेरे बस में नहीं, झूठ नहीं बोलूंगा। यह पार्टी का मामला है। हम पार्टी में बात पहुंचाएंगे।
इसके अलावा सीएम शिवराज ने जाट समाज की एक और मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के स्कूलों में जाट समाज के इतिहास को पढ़ाया जाएगा। सीएम शिवराज ने कहा कि जाट समाज की उत्पत्ति भगवान शिव की जटाओं से हुई। चाहे मुगल हों, बाकी आक्रमणकारी हों, जाट वीर योद्धाओं ने इनके दिमाग ठिकाने लगाए। पैर नहीं जमने दिए। खदेड़-खदेड़ कर मारा।
सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा
मध्य प्रदेश में वीर तेजाजी बोर्ड का गठन किया जाएगा
वीर तेजाजी एच्छिक अवकाश भी घोषित किया जाएगा
10 टिकट आवंटित करने की बात है, ये मेरे हाथ में नहीं है, ये पार्टी का मामला है
मध्यप्रदेश के स्कूलों में जाट समाज के इतिहास को पढ़ाया जाएगा
READ MORE: parineeti chopra engagement परिणीति और राघव चड्ढा की सगाई की पहली फोटो आई सामने
Comments (0)