रविवार शाम भाजपा प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा लोकसभा चुनाव प्रभारी, सहप्रभारी संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक हेमंत खंडेलवाल और प्रदेश की सभी 36 चुनाव प्रबंधन की टोली के सदस्य शामिल हुए। बैठक शुरू होने से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने सभी चुनाव प्रबंधन की टोलियां का आभार व्यक्त किया। जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि, सभी 29 की 29 सीट बीजेपी जीतेगी और कार्यकर्ताओं की मेहनत से इस बार 8 से 10% वोट शेयर बीजेपी का बढ़ेगा। तो वहीं सीएम डॉ. मोहन यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्साहित किया, कहा कि कल युद्ध के पहले की आज आखिरी रात है साथ ही कांग्रेस और सैम पित्रोदा पर तंज भी कसा।
रविवार शाम भाजपा प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा लोकसभा चुनाव प्रभारी, सहप्रभारी संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक हेमंत खंडेलवाल और प्रदेश की सभी 36 चुनाव प्रबंधन की टोली के सदस्य शामिल हुए।
Comments (0)