CG NEWS : नारायणपुर मुठभेड़ में जवानों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में 3 महिला नक्सली शामिल हैं। मुठभेड़ में मारे गये माओवादियों में से 02 की शिनाख्तगी DVCM जोगन्ना और DVCM विनय उर्फ अशोक के रूप में हुई है।
नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर नारायणपुर और कांकेर जिला के सीमावर्ती ईलाके के अबुझमाड़ में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। काकूर-टेकमेटा-परोदी के जंगलों में जवानों का सामना नक्सलियों से हुआ। मुठभेड़ के वक्त नक्सलियों का पोलित ब्यूरो सदस्य सोनू, डीव्हीसी सदस्य जोगन्ना, विनय उर्फ अशोक मौके पर मौजूद था।
29 अप्रेल को नारायणपुर से डीआरजी तथा एसटीएफ की संयुक्त बल सर्चिंग अभियान पर निकले थे। सर्चिंग के दौरान थाना सोनपुर के अंतर्गत आने वाले टेकमेटा-काकुर के जंगलों में दिनांक 30 अप्रेल को सुबह 06ः00 बजे सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। 10ः00 बजे तक रूक-रूककर अनेकों बार माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। शाम तक की गई सर्चिंग में जवानों ने 03 महिला माओवादी सहित कुल 10 माओवादियों के शव बरामद किये हैं।
Comments (0)