न्यायधानी में सोमवार को हुई चाकूबाजी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह दिन दहाड़े बीच सड़क पर चाकू से हमला किया जा रहा है. इससे ये कहा जा सकता है कि शहर में बदमाशों और गुंडों के अंदर कानून का खौफ नहीं रह गया है.
Bilaspur Crime :ना कानून का खौफ, ना पुलिस का डर, हो रही,चाकूबाजी का CCTV आया सामनेबता दें कि सोमवार को गांधी चौक के पास दो स्कूटी सवार युवकों ने एक बाइक सवार युवक को साइड नहीं दिया. इसको लेकर पहले युवकों से उससे गालीगलौज कर विवाद किया. इतने में दोनों के बीच विवाद बढ़ा फिर स्कूटी सवार युवकों ने पास रखे चाकू से युवक पर हमला कर दिया. जिससे बाइक सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया है.
Bilaspur Crime : चाकूबाजी की घटना में घायल युवक भानुप्रताप धूमा निवासी को मीडियाकर्मी की मदद से उपचार के लिए गांधी चौक सिटी डिस्पेंसरी में एडमिट कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है. घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी के जरिए आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई है.
Bilaspur Crime News : बता दें कि शनिवार की देर रात भी बिलासपुर के तारबाहर थाना क्षेत्र के हैवेन्स पार्क बार के सामने दो गुटों में गैंगवार हुआ था. जिसमें धारदार हथियार से मारपीट का वीडियो सामने आया था. मामले में कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
देखिए वीडियो-
Khargone Bus Accident : MP के खरगोन में भीषण हादसा, नदी में जा गिरी बस, 15 यात्रियों की मौत…गृहमंत्री ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेशhttps://ind24.tv/khargone-bus-accident-2/
Comments (0)