मध्य प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश से खेत खलिहान पूरी तरह से भर- चुके हैं। बारिश की वजह से लोगों का जन जीवन भी प्रभावित हुआ है। नहर- नाले तालाब, नदियों लबालब भर गए हैं, जिसकी वजह से लोगों में परेशानी का माहौल है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के मंदसौर, नीमच, सहित कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक इन जिलों में तेज बारिश होगी।
इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने आज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने येलो अलर्ट की दो कैटेगरी जारी की है। विभाग के मुताबिक मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, मुरैना, श्योपुरकलां, मऊगंज, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, शिवानी, पन्ना , मैहर जिलों में भारी बारिश होगी. इसके अलावा भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदा पुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार,इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, दितया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, जबलपुर, नरिसंहपुर, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर,छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पांढुर्णा में हल्की बारिश की संभावना है।
अब तक 95 फीसदी बारिश
मध्य प्रदेश में इस सीजन में अब तक 95 फीसदी बारिश हो चुकी है और सिर्फ 2 इंच की कमी है, जिससे सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो जाएगा। प्रदेश में लगातार हो रही अच्छी बारिश से प्रदेश के बांध और तालाब लबालब भर गए हैं। कई जिलों के कुछ इलाके जलमग्न हैं और लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
Comments (0)