गैंगरेप पीड़िता के परिवार की पहचान उजागर करने के आरोप में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया पर अलीराजपुर में FIR दर्ज हुई है। इस कार्रवाई के बाद अब विक्रांत भूरिया ने अपना बयान जारी किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दुष्कर्मियों को बचाने के लिए हमें झूठे केस में फंसाया जा रहा है।
हम न डरेंगे और न झुकेंगे - विक्रांत भूरिया
विक्रांत भूरिया ने आगे कहा कि मुझ पर और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर जो FIR हुई है वह पूरी तरह सरकार और वन मंत्री की बौखलाहट को दर्शाता है। क्योंकि नागर सिंह के परिवार वालों के ही नाम 10 साल की बच्ची से गैंगरेप में उजागर हुए इसलिए प्रशासन दोषियों को बचाने की कोशिश कर रहा है। जो आवाज उठा रहे हैं उनके खिलाफ FIR कर रहा हैं। हम डरेंगे और झुकेंगे नहीं।
क्या है मामला
बता दें कि जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया 28 अप्रैल को दुष्कर्म पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। वे अपने साथ काफी संख्या में लोगों को लेकर पहुंचे थे। दोनों नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पीड़ित परिवार के फोटो शेयर किए। इसी की शिकायत महिला ने की और बताया कि इससे पीड़ित परिवार की पहचान उजागर हो गई। इस पर जोबट पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।
Comments (0)