मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव आ गया है। प्रदेश में पिछले 3-4 दिनों से बारिश हो रही है। साथ ही साथ कहीं- कहीं पर ओले भी गिर रहे हैं। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश में ओलावृष्टि और बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो इंदौर-रतलाम समेत कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे।ॉ
इन जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट
मध्य प्रदेश के मौसम में कई दिनों से बदलाव आया है। यहां पर लगातार बारिश हो रही है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने आज खरगोन, बुरहानपुर सहित कई जिलों में ओलावृष्टि का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मध्य प्रदेश के पिछले 24 घंटे
मध्य प्रदेश के पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई, साथ ही साथ ओले भी गिरे। रतलाम जिले में मतदान के दौरान अचानक बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। इसके अलावा मतदान के आखिरी समय में शाम को इंदौर, धार, झाबुआ, छिंदवाड़ा और शाजापुर में पानी गिरा। जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली और मौसम पूरी तरह से सुहाना हो गया।
Comments (0)