नए मुख्य सचिव अनुराग जैन ने प्रशासनिक मुखिया का कामकाज संभालने के बाद पहली परिचय बैठक में अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिवों को तीन सीख दीं। कहा-1. टीम भावना विकसित करें, 2. सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाएं और 3. परिणाम मूलक कार्यों पर जोर दें।
ये एमपी को और अधिक गति देने में मदद करेंगे। सीएस ने पहले एसीएस और पीएस को 3 मिनट का समय देकर विभागों की सर्वोच्च प्राथमिकता पूछीं। इसके बाद सीएस ने कहा, सब मिलकर मप्र को नया आयाम देंगे। पौने दो बजे बैठक खत्म हुई, इसके बाद 3 बजे से अलग-अलग बैठकें कीं।
प्रदेश को गति देने केंद्र के प्रोजेक्ट की मदद लें सीएस अनुराग जैन ने कहा कि विकास और नवाचार से जुड़े केंद्र के कई अहम प्रोजेक्ट हैं। इनमें रुपयों की कमी नही हैं। मप्र में पूर्व से चल रहे कार्यों की गति बढ़ाएं और नए प्रोजेक्ट लेने के लिए योजना तैयार कर आगे बढ़ें।
अनुराग जैन ने संभाला कार्यभार, एसीएस-पीएस से डेढ़ घंटे में जानीं प्राथमिकताएं, बताया कैसे करें बेहतर टीम वर्क
Comments (0)