मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के खजूरी थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले समर्धा क्षेत्र में मंगलवार को एक काले हिरण का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। वहीं, वन विभाग की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, शिकार की नीयत से काले हिरण को गोली मारी गई थी। हालांकि, इससे पहले की शिकारी पकड़ पाते काला हिरण भाग निकला। लेकिन बाद में खून अधिक निकलने के कारण उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद समर्धा फॉरेस्ट के अफसरों में हड़कंप मच गया। आरोपियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की एक टास्क फोर्स टीम तैयार की गई है। इसके तहत 5 सदस्य टीम शिकारियों की तलाशने में लगाई गई है।पिछले 7 महीने में काले हिरण के शिकार के लगभग 4 मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में शिकारियों को पकड़ना वन विभाग के लिए भी बड़ी चुनौती बना हुआ है।
घटना के बाद समर्धा फॉरेस्ट के अफसरों में हड़कंप मच गया। आरोपियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की एक टास्क फोर्स टीम तैयार की गई है। इसके तहत 5 सदस्य टीम शिकारियों की तलाशने में लगाई गई है।
Comments (0)