कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने रायपुर में नेशनल हेराल्ड मामले पर बोलते हुए कहा कि आजकल देश में झूठ बोलने का ट्रेंड चल पड़ा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अब सच बोलने के लिए भी उतनी ही जोर से हुंकार भरने की जरूरत है। सुप्रिया श्रीनेत ने यह बयान कांग्रेस का पक्ष रखते हुए दिया और बताया कि पार्टी देशभर में प्रेस वार्ताओं के माध्यम से जनता के सामने सच लाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि झूठ और तोड़फोड़ की राजनीति के खिलाफ कांग्रेस मजबूती से खड़ी है।
बीजेपी पर हमला बोला
सुप्रिया श्रीनेत ने चर्चा के दौरान प्रदेश की भाजपा सरकार पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर घंटे औसतन पांच नाबालिगों के साथ दुराचार की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो बेहद चिंता का विषय है। वहीं साय मंत्रिमंडल के विस्तार पर कहा कि यह भाजपा नेताओं का आपसी मामला हो सकता है, लेकिन इसका असर साफ तौर पर प्रशासनिक व्यवस्था पर दिखाई दे रहा है, जो पूरी तरह ठप नजर आ रही है।
Comments (0)