भोपाल, मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने राज्य में बलात्कार विक्टिम को राहत और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की घोषणा की है। हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में लिए गए इस फैसले के तहत, वात्सल्य योजना द्वारा रेप पीड़िताओं को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।
प्रदेश सरकार केंद्र के फैसले के आधार पर यह व्यवस्था कर रही है। वात्सल्य योजना के तहत नाबालिग रेप विक्टिम के गर्भवती होने की स्थिति में उन्हें और उनके बच्चे को सहायता देने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। इसके लिए हर जिले के कलेक्टर को 10 लाख रुपए का फंड दिया जाएगा। इसके अलावा पीड़िताओं को मानसिक पीड़ा से निजात दिलाने के लिए काउंसलिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
एमपी सरकार ने हर जिले में रेप विक्टिम के लिए 10 लाख का मुआवजा आवंटित किया है। नाबालिग पीड़िताओं के जीवन को आसान बनाने और सुधार लाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। इसके तहत उन्हे काउंसलिंग की सहायता भी दी जाएगी।
Comments (0)