MP NEWS - मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर किया करारा प्रहार किया हैं। सीएम शिवराज ने श्लोक पढ़ते हुए कहा कि, जाको प्रभु दारुण दुख देही, बांकी मति पहले हर लेही। ( MP NEWS ) इसके आलावा बीजेपी के तमाम नेता कांग्रेस पर हमलावर हैं।
कांग्रेस बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात करती हैं
उन्होंने आगे कहा कि,कांग्रेस बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात करती हैं, वो बजरंग दल जो प्रखर राष्ट्रवादी संगठन है। वो बजरंग जो आतंकवाद का विरोध करता है, जो लव जिहाद का विरोध करता है। सामाजिक सेवा के प्रति जिस संगठन का भाव अपनी संस्कृति के प्रति है, जो संगठन स्वाभिमान और जागरण का भाव प्रकट करता है। ऐसे संगठन की तुलना पीएफआई से करते हैं।
यह वहीं कांग्रेस है, जो राम के मंदिर का विरोध करती थी
सीएम शिवराज सिंह ने आगे कहा कि, यह वहीं कांग्रेस है, जो अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का विरोध करती थी। ये वहीं कांग्रेस है। जिन्होंने रामसेतु को काल्पनिक कहा था। ये वहीं कांग्रेस है जो मौका मिलते ही हिंदुत्व का विरोध करती है। आज कांग्रेस का चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है। कौन बोलेगा कि, एमपी में सिमी के नेटवर्क को खाद पानी कौन देता था। जाको प्रभु दारुण दुख देही, ताकी मति पहले हर लेही।कांग्रेस की मति मारी गई है।
मध्यप्रदेश में सिमी के नेटवर्क को खाद पानी कौन देता था?
कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि, ये कौन भूलेगा। मध्यप्रदेश में सिमी के नेटवर्क को खाद पानी कौन देता था? सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध करने वाले, आतंकवादियों को महिमामंडित करने वाले अब बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कर रहे हैं। कमलनाथ जी बड़े हनुमान जी के भक्त बनते हैं। प्रतिबंध बजरंग दल पर लगाने की बात कांग्रेस कर रही है। कमलनाथ भी इसका जवाब दें।
ये भी पढ़ें - Maharashtra Politics: बीजेपी ने संजय राउत को पवार परिवार में फूट का ठहराया जिम्मेदार, राउत को बताया शकुनि मामा
Comments (0)