24 घंटे में 4 नए डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले
वहीं अगर पिछले 24 घंटे की बात करे तो शहर में 4 नए डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले है। वहीं अब मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही प्रशासन ने शहरवासियों से साफ-सफाई रखने की अपील की है।कीटनाशक दवाओं का धुंआ छोड़ा जा रहा है
भोपाल शहर में मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। डेंगू जैसी बीमारियों को कम करने के लिए नगर निगम की 12 मशीनों से शहर में फॉगिंग की जा रही है। फॉगिंग से कीटनाशक दवाओं का धुंआ छोड़ा जा रहा है। इससे मच्छरों के प्रजनन और उनके संक्रमण को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।डेंगू बुखार के लक्षण...
अचानक तेज बुखार (40°C/104°F)
गंभीर सिरदर्द (Headache)
जोड़ों और मांसपेशियों में गंभीर दर्द
आँखों के पीछे दर्द
सूजी हुई लिम्फ ग्रंथियां
जी मिचलाना
उल्टी करना
खुजली
थकान
डेंगू के रोकथाम एवं बचाव के उपाय
1.घरों के आसपास पूर्ण साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। कचरे को अपने आवास से दूर फेंके। घरों के कूलर, टेंक, ड्रम, बाल्टी आदि से पानी खाली करें। कूलर का उपयोग नही होने का दशा में उसका पानी पूरी तरह खाली करें।
2.घरों के आसपास पानी एकत्रित होने वाली सभी अनुपयोगी वस्तुएं जैसे -टीन के डब्बे, कॉच एव प्लास्टिक के बोतल, नारियल के खोल, पुराने टायर आदि नष्ट कर पाट दें तथा निस्तारी योग्य पानी में लार्वा पाए जाने पर टेमीफोस लार्वानाशक दवा का पानी की सतह पर छिड़काव करें।
3.फ्रीज के ‘ड्रिप-पैन’ से पानी प्रतिदिन खाली करें। पानी संग्रहित करने वाले टंकी, बाल्टी, टब आदि सभी को हमेशा ढंककर रखें।
4.प्रभावित क्षेत्र में प्रति सप्ताह रविवार के दिन डेंगू रोधी दिवस के रूप में मनाया जाए, जिसके अंतर्गत समस्त पानी के कंटेनरों को खाली किया जाए एवं घर में तथा आसपास साफ-सफाई अभियान के रूप में किए जाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए।
Comments (0)