Bharose ka sammelan रायपुर। पाटन विस के सांकरा में भरोसा सम्मेलन। भरोसा सम्मेलन में CM भूपेश बघेल पहुंचे। सम्मेलन में कई मंत्री और विधायक भी पहुंचे। PCC प्रभारी कुमारी शैलजा, मोहन मरकाम भी शामिल होंगे। भरोसा सम्मेलन में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात मिलेगी। यहां पहुंच कर सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन का स्वाद चखा...पाटन विस के सांकरा में भरोसा सम्मेलन। भरोसा सम्मेलन में CM भूपेश बघेल पहुंचे। सम्मेलन में कई मंत्री और विधायक भी पहुंचे।
PCC प्रभारी कुमारी शैलजा, मोहन मरकाम भी शामिल होंगे। भरोसा सम्मेलन में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात मिलेगी। किसान न्याय योजना की 1895 करोड़ रुपए जारी होगी। गोधन न्याय योजना की 13.57 करोड़ रुपए जारी होगी। मजदूर न्याय योजना की 112 करोड़ रुपए जारी होगी।
मुख्यमंत्री श्रम विभाग के मिनीमाता महतारी जतन योजना के अंतर्गत 170 हितग्राहियों को 34 लाख रूपए की सहायता राशि, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 58 हितग्राहियों को 11 लाख 60 हजार रूपए, 4 निर्माण श्रमिकों ई-रिक्शा सहायता योजना के तहत 4 लाख रूपए की सहायता राशि वितरित करेंगे। इसी तरह समाज कल्याण विभाग की योजना के अंतर्गत 6 हितग्राहियों को मोटराईज्ड ट्रायसायिकल, 5 हितग्राहियों को ट्रायसायिकल, एक हितग्राही को छड़ी और एक हितग्राही को व्हील चेयर वितरित करेंगे।
18 हितग्राहियों को नियुक्ति पत्र-ऑफर लेटर, 15 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित करेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य एवं कृषि विकास निगम की योजना में 15 हितग्राहियों को ट्रेक्टर, एक हितग्राही को हार्वेस्टर, कृषि अभियांत्रिकी विभाग की योजना के अंतर्गत दो हितग्राहियों को ट्रेक्टर और एक हितग्राही को हार्वेस्टर वितरित करेंगे।
Soldier look :पूर्व मंत्री बृजमोहन ने शेयर की AI से बनी अपनी तस्वीर..सोल्जर होता तो ऐसा ही दिखता?https://ind24.tv/soldier-look-former-minister-brijmohan-shared-his-picture-made-from-ai/
Comments (0)