CG News छत्तीसगढ़ में राजनीतिक सियासत तेज़ है इस बीच प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बयान आया है जो राज्य सरकार पर परीक्षाओ को लेकर हो रहे अनन्य बताया है साथ हे भेंट मुलाकत के दौरान लगाए जन चौपाल लगाने पर कहा नरवा गरवा घुरवा बाड़ी को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट बताया था भाजपा ने सीजी पीएससी 2021 परीक्षा के रिजल्ट में टॉप पोजिशन में आने वालों की लिस्ट में खरीदी बिक्री का आरोप लगाया है.
नरवा गरवा घुरवा बाड़ी
बीजेपी के गांव गांव जाकर जन चौपाल लगाने पर कहा नरवा गरवा घुरवा बाड़ी को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट बताया था जिसपर राज्य सरकार ने कोई काम नहीं किया केवल कागजों में और मुंह जबानी बात करते रहते हैं लोगो के साथ धोखा करते है गौठानों में गाय के लिए ना पीने का पानी है और ना चारा की व्यवस्था और खंडहर पड़े है कई गौठान सरकार किस विकास की बात करती है केवल घोटाले और जनता को धोखा देने का काम कांग्रेस की सरकार कर रही है बड़े बड़े वादे किए किसानों से फूड प्रोसेसिंग यूनिट जैसे अनेक वादे किसानों से किए काम कर रही है जिससे कोई फ़ायदा नहीं हो रहा है किसानों के साथ धोखा किया, बारदाने का पैसा नहीं दिया, किसानों को पंप का कनेक्शन नहीं मिलता है ऐसे अनेक मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जायेंगे
कर्नाटक में मुख्यमंत्री चयन को लेकर सियासत तेज़
कर्नाटक में मुख्यमंत्री चयन को लेकर हो रहे विवाद पर कहा कांग्रेस में सत्ता को लेकर लगातार लड़ाई होती रही है कर्नाटक की जनता भी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है छत्तीसगढ़ की जनता के साथ भी सरकार ने अन्याय किया है कांग्रेस के नेता कुर्सी के लिए लड़ रहे है कांग्रेस के नेताओं को अपनी कुर्सी से मतलब है और जनता से कोई सरोकार नहीं है
ईडी कार्रवाई पर कहा
ईडी लंबे समय से कार्रवाई कर रही है इसके पूर्व भी उन्होंने कई गिरफ्तारियां की है चुनाव देखकर कार्रवाई की जा रही है ऐसा कहना ठीक नहीं है ईडी के हाथ जो तथ्य लग रहे हैं उसके मद्देनजर कार्रवाई की जा रही है
CGPSC की चयन सूची
आरोप के उत्तर में प्रत्यारोप करना यह ठीक नहीं है भूपेश बघेल जी लगातार यह काम करते हैं पीएससी की मेरिट लिस्ट आने के बाद छत्तीसगढ़ में युवाओं की तीखी प्रतिक्रिया है उनके साथ धोखा हुआ है उनकी योग्यता और क्षमता को नकारा गया है छत्तीसगढ़ के युवा परेशान, आक्रोशित, नाराज है नाराजगी मुख्यमंत्री जी को समझनी चाहिए और समाधान करना चाहिए आरोप का उत्तर देने के बजाय प्रत्यारोप कर रहे हैं यह ठीक नहीं है
Supreme Court में जातीय जनगणना पर रोक के खिलाफ और द केरल स्टोरी पर दाखिल याचिकाओं की सुनवाई आजhttps://ind24.tv/supreme-court-to-hear-petitions-against-ban-on-caste-census-and-on-the-kerala-story-today/
Comments (0)