मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ और धार जिलों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं भोपाल, इंदौर समेत अन्य जिलों में आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार येलो अलर्ट की एक श्रेणी में 4 जिले हैं, जिनमें बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ और धार शामिल हैं। इन चारों जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। बता दें कि रविवार को कई जगहों पर भारी बारिश हुई थी, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे में लोगों को बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है। लेकिन कई जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने 2 कैटेगरी में येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके मुताबिक येलो अलर्ट की एक कैटेगरी में 4 जिले हैं, जिनमें बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ और धार शामिल हैं। इन चारों जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, इंदौर, रतलाम, उज्जैन और देवास समेत अन्य जिलों में तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी है।
पिछले 24 घंटों में मौसम कैसा रहा?
बता दें कि रविवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। विभाग के मुताबिक अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, मंदसौर, इंदौर, दक्षिणी रतलाम, धार, दक्षिणी और पूर्वी उज्जैन में भारी बारिश की संभावना जताई थी। इसके अलावा मौसम विभाग ने कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया था। विभाग के मुताबिक यलो अलर्ट को दो श्रेणियों में बांटा गया था, एक भारी बारिश और दूसरा आंधी, बिजली और वज्रपात के लिए। जिन जिलों में भारी बारिश होनी थी उनमें 21 जिले शामिल हैं, जिनमें राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, रीवा, मऊगंज, सतना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर शामिल हैं।
Comments (0)