कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश के भिंड में हैं। वे यहां एमजेएस मैदान पर चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। राहुल ने हाथ में संविधान लेकर कहा, ये मामूली किताब नहीं है। आजादी के पास किसानों, गरीबों, मजदूरों, पिछड़ों, आदिवासियों को जो भी कुछ मिला है, इस किताब के कारण मिला है। अब पीएम ने अमित शाह ने और उनके सांसदों ने मन बना लिया है कि वो चुनाव जीतेंगे तो इस किताब को फाड़कर फेंक देंगे।
ये मामूली चुनाव नहीं है। इस चुनाव में दो विचारधाराओं की टक्कर है। एक तरफ कांग्रेस और इंडी गठबंधन है, जो संविधान को बचाने की कोशिश कर रहा है। राहुल ने हाथ में संविधान लेकर कहा, ये मामूली किताब नहीं है। आजादी के पास किसानों, गरीबों, मजदूरों, पिछड़ों, आदिवासियों को जो भी कुछ मिला है, इस किताब के कारण मिला है। अब पीएम नरेंद्र मोदी ने अमित शाह ने और उनके सांसदों ने मन बना लिया है कि वो चुनाव जीतेंगे तो इस किताब को फाड़कर फेंक देंगे। बीजेपी चाहती है, देश को 20-25 अरबपति चलाएं।
दुनिया में कोई शक्ति नहीं है, जो इसको बदल सके। ये हिंदुस्तान के लोगों की आत्मा है। कांग्रेस और आंबेडकर ने हिंदुस्तान की जनता से मिलकर लड़ाई की और से संविधान बनाया। इसको ऐसे मिटने नहीं देंगे। आप आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं तो प्राइवेटाइजेशन क्यों किया। अग्निवीर योजना क्यों लाए? आप अरबपतियों का कर्जा माफ करते हो। 16 लाख करोड़ रुपया, 22-25 लोगों का नरेंद्र मोदी जी ने माफ किया है। मैं पूछता हूं, कितने मजदूरों का कर्जा माफ किया।
चंबल में राहुल गांधी बोले, 30 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं, हम छह महीने में आपके हवाले कर देंगे। महालक्ष्मी योजना में घरेलू महिलाओं को साल में एक लाख रुपये दिए जाएंगे।
Comments (0)