CG News : छत्तीसगढ़ सरकार का ढाई हजार रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए 12वीं पास के साथ-साथ एमबीबीएस और सैकड़ों बीई-एमटेक इंजीनियरों ने भी आवेदन किया है। अब तक लगभग डेढ़ लाख आवेदन शासन को मिल चुके हैं। इनमें हजारों आवेदन चौंकाने वाले हैं।एमबीबीएस पूरा करने के बाद आवेदन देने वालों का तर्क है कि उनके पास नौकरी नहीं है, कहीं क्लीनिक भी नहीं है। इसलिए उन्हें भी भत्ता मिलना चाहिए। राज्य सरकार के नियमों के अनुसार भी ऐसे डॉक्टर-इंजीनियर भत्ते के लिए पात्र होंगे जिनके पास डिग्री तो है, लेकिन आय का कोई स्त्रोत नहीं है।
दिलचस्प जानकारी यह भी है कि भत्ते के लिए शहरी आवेदक तो 15 हजार से कुछ ज्यादा हैं, लेकिन गांवों से 76631 फॉर्म मिल चुके हैं। बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करनेवालों में युवतियां भी पीछे नहीं है। कुल आवेदनों में से 93403 लड़कों के हैं तो 58861 युवतियों ने भी फार्म भर दिया है।एमबीबीएस पूरा करने के बाद आवेदन देने वालों का तर्क है कि उनके पास नौकरी नहीं है, कहीं क्लीनिक भी नहीं है। इसलिए उन्हें भी भत्ता मिलना चाहिए। राज्य सरकार के नियमों के अनुसार भी ऐसे डॉक्टर-इंजीनियर भत्ते के लिए पात्र होंगे जिनके पास डिग्री तो है, लेकिन आय का कोई स्त्रोत नहीं है।
CG News : ‘राष्ट्रीय रामायण महोत्सव‘ में सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के रामायण ‘झांकी प्रदर्शन समूह‘ की होगी भागीदारीhttps://ind24.tv/cg-news-ramayana-tableaux-performance-groups-from-all-states-and-union-territories-will-participate-in-the-national-ramayana-festival/
Comments (0)