Kumari Selja मुख्यमंत्री निवास में हो रही कांग्रेस की बैठक में मंत्रियों का जमवाड़ा लगा हुआ है। सीएम हाउस के बाहर हलचल तेज हो गई है। बैठक में कुमारी शैलजा हालाँकि मुख्यमंत्री निवास में हो रही कांग्रेस की बैठक में मंत्रियों का जमवाड़ा लगा हुआ है। सीएम हाउस के बाहर हलचल तेज हो गई है। बैठक में कुमारी शैलजा, सीएम भूेपश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री शिव डहरिया, मंत्री शिव डहरिया बैठक, ताम्रध्वज साहू, विस अध्यक्ष चरणदास महंत माजूद है।
बदलाव को लेकर नही हुई कोई चर्चा
सिंहदेव 70 प्लस सीटें कांग्रेस को मिली है, काम अच्छा हुआ है, तो बदलाव क्यों करना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष की मौजूदगी को लेकर सिंहदेव ने बताया कि कांग्रेस की बैठक थी, इसलिए वो भी पहुंचे हुए थे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष इस बैठक में मौजूद थे। बदलाव की लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि चुनाव को लेकर क्लियर तय हुआ है कि आने वाले समय में किस तरीके से काम करना है। दो-तीन हफ्ते के अंदर यह दिखना शुरू हो जाएगा 15 जून के अंदर 5 संभागों में कार्यकर्ता सम्मेलन हो जाएगा।
3 घंटे की बैठक के बाद. Kumari Selja
कुमारी सैलजा ने आज करीब 3 घंटे की बैठक ली। बैठक का मूल एजेंडा तो अभी भी सस्पेंस में ही है, लेकिन जो बैठक के संदर्भ में औपचारिक रूप से बयान आया, उसके मुताबिक बैठक में चुनाव को लेकर चर्चा की गयी। 15 जून तक पांच संभागों में सम्मेलन करने को लेकर चर्चा हुई। इसी महीने पाटन में भरोसे का सम्मेलन आयोजित हो सकता है। उसके मुताबिक बैठक में चुनाव को लेकर चर्चा की गयी। संभागों में सम्मेलन करने को लेकर चर्चा हुई। इसी महीने पाटन में भरोसे का सम्मेलन आयोजित हो सकता है।
छत्तीसगढ़ में ढाई साल वाले बात पर चुटकी लेते हुए कहा ढाई साल तो बचा नही
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि चुनाव को लेकर क्लियर तय हुआ भाजपा पहले बहुमत में आये फिर मुख्यमंत्री से इस्तीफा को लेकर मांग कर रहे है बीजेपी तयकरे की उसे किस आधार पर इस्तीफा मांग रहे है
इसलिए वो भी पहुंचे हुए थे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष इस बैठक में मौजूद थे। बदलाव की लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। सिर्फ काम को लेकर चर्चा हुई कि आचार संहिता लगने में करीब करीब 4 महीने ही बचे हैं। मई महीने को छोड़ दें तो उसके बाद जून-जुलाई, अगस्त, सितंबर 4 महीने बचते हैं। इसके बाद अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह में आचार संहिता लग जाएगी। इसलिए अब चुनावी तैयारी को लेकर दिशा निर्देश मिले हैं।
Indian Navy Recruitment 2023: भारतीय नौसेना में शामिल होने का सुनहरा मौका, 372 पदों पर शुरू हुए आवेदनhttps://ind24.tv/indian-navy-recruitment-2023-golden-opportunity-to-join-indian-navy-applications-started-for-372-posts/
Comments (0)