bought cow dungs :मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गोबर खरीदी शुरू करने पर छत्तीसगढ़ के कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ के गोबर न्याय योजना की नकल करके मध्यप्रदेश की सरकार ने आज से गोबर खरीदी करने की योजना शुरू की है, देर आए, दुरुस्त आए.बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने हैं. कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख शुशील आनंद शुक्ला ने छत्तीसगढ़ की नकल बताया, तो वहीं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि गोवर्धन योजना मोदी जी ने प्रारंभ की थी.
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गोबर खरीदी शुरू करने पर छत्तीसगढ़ के कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ के गोबर न्याय योजना की नकल करके मध्यप्रदेश की सरकार ने आज से गोबर खरीदी करने की योजना शुरू की है, देर आए, दुरुस्त आए.
क्या बोले बृजमोहन अग्रवाल ? bought cow dung
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह कहा है कि गोबर खरीदी की जाएगी. वहीं छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पहले गोबर खरीदी की शुरुआत की, जिसपर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने अगर कहा है, अच्छी बात है,
जहां गाय नहीं वहां भी गोबर खरीदी- अग्रवाल bought cow dung
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 2014 से भूपेश बघेल जी कोई नया काम नहीं कर रहे हैं, नया काम यह कर रहे हैं कि गोबर खरीदी में भी भ्रष्टाचार हो रहा है, जिन गौठानों में कोई गाय नहीं रह रही है, वहां भी गोबर खरीदा जा रहा है.
Ladli Behan Yojana सरकार ने सतना को करोड़ों की दी सौगात ,लाडली बहनों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद पत्रिका भेंट कीhttps://ind24.tv/ladli-behan-yojana-the-government-gifted-crores-to-satna-dear-sisters-presented-thanksgiving-magazine-to-the-chief-minister/
Comments (0)