CG Sunil Soni : सुनील सोनी सांसद रायपुर के कार्यालय के बाहर युवा कांग्रेस ने ढोल नगाड़ों के साथ अनोखा प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में सुनील सोनी बाहर आओ किनारे लगाए गए और कार्यकर्ताओं द्वारा यह मांग की गई कि आप हमारे साथ रेलवे स्टेशन चले और यात्रियों की स्थिति देखें किस प्रकार आम जनता ट्रेन रद्द होने से इस भीषण गर्मी में परेशान हो रही है. प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा की लगातार 1 वर्षों से पूरे छत्तीसगढ़ में रेलवे की हालत खस्ता हो चुकी है लगातार ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है.
MP Bus Accident : खरगोन में हुआ बड़ा हादसा क्षमता से ज्यादा यात्री भरे जाने से हुआ,भीषण बस हादसा, हादसे की विस्तृत जांचhttps://ind24.tv/mp-bus-accident/
पिछले कुछ दिनों से रायपुर रेलवे स्टेशन को मेंटेनेंस और आधुनिकरण के नाम पर पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है. वहीं, जो कुछ ट्रेनें चल भी रही है उसको लोगों को जाकर बिलासपुर के उसलापुर से पकड़ना पड़ा है या रायपुर के पास उरला से लोगों को ट्रेन पकड़नी पड़ रही है. इसके कारण रायपुर की जनता पूरी तरीके से परेशान हो गई है इस भीषण गर्मी में औरतें, बच्चे और बूढ़े तीनों ही बट वर्गों को बेहतर इशानी का सामना करना पड़ रहा है. आज हमने रायपुर के सांसद सुनील सोनी के कार्यालय आकर उनसे यह मांग किया है कि वह हमारे साथ चले और परेशान हो रही जनता का दर्द देखें.
CG News : पाइप लाइन के फूटने से अंडरब्रिज में बरस रहा पानी..https://ind24.tv/cg-news-due-to-the-bursting-of-the-pipeline-raining-water-in-the-underbridge/
CG Sunil Soni : प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने आगे कहा कि इसको लेकर आज हम युवा कांग्रेस के सभी साथी सांसद सुनील सोनी के घर उनको रेलवे स्टेशन ले जाने के लिए ढोल नगाड़ों के साथ उनके कार्यालय पहुंचे हैं. हम यही मांग करते हैं की रायपुर की जनता ने आप को 4 लाख वोटों से अधिक से जीता कर दिल्ली भेजा है. आज वहीं जनता की परेशानियों को अनदेखा करते हुए सांसद सुनील सोनी अपने घर पर आराम से सो रहे है. यदि आने वाले समय में सांसद सुनील सोनी इसका संज्ञान नहीं लेते, तो हम युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता चरणबद्ध तरीकों से इस आंदोलन को और आगे ले जाएंगे.
Comments (0)