CM Bhupesh रायपुर। जैसा की हम सब जानते है हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को ‘मदर्स डे’ (Happy Mothers Day) सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल यह दिवस आज यानी रविवार यानी 14 मई को मनाया जा रहा है। कहते हैं कि दुनिया में सबसे खूबसूरत और प्यारा रिश्ता कोई होता है तो वह मां और बच्चे का रिश्ता होता है।आज मदर्स डे पर राजनेता से लेकर अभिनेता तक शुभकामनाएं दे रहे है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मदर्स डे पर ट्वीट किया है।
parineeti chopra engagement परिणीति और राघव चड्ढा की सगाई की पहली फोटो आई सामनेhttps://ind24.tv/parineeti-chopra-engagement-first-photo-of-parineeti-and-raghav-chadhas-engagement-surfaced/
भूपेश बघेल ने अपनी मां को याद करते हुए लिखा है कि आपका न होना, मेरे लिए हमेशा अधूरा रखता है मां। बहुत याद आती हैं आप।

Comments (0)