मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी में चुनाव के पूर्व मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर मची कशमकश के बीच नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के बयान कि, कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव कराएंगे तो कमलनाथ चुनाव हारेंगे। कांग्रेस की लुटिया डुबो देंगे। इस पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा में मीडिया से चर्चा करते हुए एक बार फिर कमलनाथ पर जोरदार हमला बोला है।
कमल पटेल ने कमलनाथ को कलंकनाथ बताया
मंत्री कमल पटेल ने कहा कि, कमलनाथ ठगनाथ झूटनाथ ,धोखेनाथ तो है ही साथ ही मेरा नाम तो कमल है वह तो कमल के नाम पर कलंकनाथ है। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के दिए हुए बयान को सही कहते हुए उन्होंने कहा कि, छिंदवाड़ा में मैंने छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री के रूप में बोला है कि, ठगनाथ सहित नकुलनाथ और पूरी कांग्रेस को इस बार के चुनाव में हराएंगे। तो गोविंद सिंह ने मेरी बात की पुष्टि की है।ठगनाथ के लोग गोविंद सिंह को धमका रहे हैं
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि, कांग्रेस में ठगनाथ के लोग गोविंद सिंह को धमका रहे हैं। लेकिन वह भी चंबल का पानी है । वह डरने वाला नहीं है। अब उन्होंने भी कह दिया है यह हारेगा। नेता प्रतिपक्ष कह रहे हैं कि हमारा नेता बूढ़ा हो गया है और विश्वसनीयता खत्म हो गई है इसलिए हारने वाले को कांग्रेस मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में घोषित न करें। कांग्रेस की प्रदेश में क्या स्थिति है? यह गोविंद सिंह ने आईना दिखा दिया है। मैं नेता प्रतिपक्ष को इस बेबाकी और सत्य का आईना दिखाने के लिए उन्हें बधाई देता हूं।Read More: राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी का तंज, पूछा - क्या आपकी मोहब्बत की दुकान में सिखों का नरसंहार शामिल है
Comments (0)